मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मेरे छोटे भाई थे, हैं और रहेंगे और कांग्रेस पार्टी ने उनके विषय में जो फैसला लिया है मैं उसे स्वीकार करता हूँ, दिग्विजय सिंह ने भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग पर भी तंज कसा है।
ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर आये दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा देश भर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति पर पार्टी को सलाह दी है कि ऐसा कोई व्यक्ति का चयन नहीं होना चाहिए जो दूसरी पार्टी से हाल ही में कांग्रेस पार्टी में आया हो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं किसी की पैरवी पर्यवेक्षक के सामने नहीं करने वाला क्योंकि इसमें में पार्टी नहीं बनूँगा।
राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में AICC जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक भेज रही है और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी पर्यवेक्षक भेजे हैं, उन्होंने कहा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी अर्हताएं तय की है जो भी क्राइटेरिया हो उस क्राइटेरिया का पालन होना चाहिए।
मैं किसी को अपना समर्थन नहीं दे रहा हूं
युवा कांग्रेस चुनाव से जुड़े सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं 77-80 के बीच प्रदेश युवक कांग्रेस का महामंत्री था उसके बाद से मैंने कभी युवक कांग्रेस के मसलों में हस्तक्षेप नहीं किया और अभी जो चुनाव चल रहे हैं लोग पूछ रहे हैं भाई साहब किसको समर्थन दें मेरा उनसे एक ही अनुरोध है ऐसे युवाओं या युवती को आप समर्थन दे जो भाजपा से समझौता न करें, जो निष्पक्षता से बिना गुटबाजी के कम करें और जो भाजपा की नीतियों ओर सरकार की कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो ऐसे व्यक्ति को चुनों, मैं किसी को अपना समर्थन नहीं दे रहा हूं।
BJP के प्रशिक्षण वर्ग पर कसा तंज
पचमढ़ी में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, कैसे खाओ और कैसे खिलाओ भाजपा द्वारा इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से पचमढ़ी में शुरू हुआ है जिसका शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह ने किया है , शिविर का समापन 16 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
लक्ष्मण सिंह के निष्कासन पर ये बोले
पूर्व सांसद और पूर्व विधायक, दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस द्वारा निष्कासित किये जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा- वो मेरे छोटे भाई थे.. छोटे भाई हैं और छोटे भाई रहेंगे.. लेकिन वह क्या बयान देते हैं उनके राजनीतिक विचार क्या हैं ? इस मामले में हमारी कोई चर्चा नहीं होती है। दिग्विजय सिंह ने कहा मुझे कांग्रेस पार्टी का फैसला स्वीकार है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट





