जिला चिकित्सालय और जयारोग्य अस्पताल Zero Tolerance Zone घोषित, बिना मास्क प्रवेश वर्जित

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients)की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। बिना मास्क (Mask) सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने जुर्माने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ साथ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर (District Hospital Morar Gwalior) और जयारोग्य अस्पताल (JAH) को Zero Tolerance Zone घोषित कर दिया है। इन दोनों अस्पतालों में अब कोई बिना मास्क (Mask) लगाए प्रवेश नहीं कर सकेगा।

ग्वालियर (Gwalior) में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शतक को पार कर रहा है। मंगलवार को तो इस साल का एक दिन का कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा 181 सामने आया। बढ़ती संख्या को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Magistrate Kaushalendra Vikram Singh) ने इंसिडेंट कमांडर्स (Incident Commanders) को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का सख्ती से पालन कराएं।

 ये भी पढ़ें – Suspended: लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

एक आदेश जारी करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Magistrate Kaushalendra Vikram Singh) ने जिला चिकित्सालय मुरार और जयारोग्य अस्पताल को Zero Tolerance Zone घोषित कर दिया है। इन दोनों अस्पतालों में अब कोई बिना मास्क (Mask) लगाए प्रवेश नहीं कर सकेगा। अपने आदेश में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Magistrate Kaushalendra Vikram Singh) ने कहा कि इन दोनों अस्पतालों में आने वाले डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, मरीज, मरीजों के परिजन एवं हॉस्पिटल में कार्यरत अन्य सभी तरह का स्टाफ या कोई भी अन्य व्यक्ति भी  व्यक्ति बिना मास्क (Mask) के प्रवेश नहीं पा सकेगा।

ये भी पढ़ें – कोरोना से स्थिति गंभीर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने LOCKDOWN पर कही बड़ी बात

सिविल सर्जन और जिला चिकित्सालय प्रभारी एवं जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Magistrate Kaushalendra Vikram Singh) ने कहा कि आप लोग ये सुनिश्चित करेंगे कि दोनों अस्पतालों के आने और जाने वाले गेट पर स्टाफ तैनात किया जाये जो बिना मास्क (Mask) लगाए लोगों को प्रवेश न करने दे और जो बिना मास्क (Mask) लगाए मिले उसपर जुर्माना लगाकर उसे मास्क (Mask) दे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Magistrate Kaushalendra Vikram Singh) ने कहा कि Zero Tolerance Zone का कड़ाई से पालन किया जाये।  इसके लिए नामजद ड्यूटी आर्डर जारी किया जाये और रोज की कार्यवाही से मुझे और संभाग आयुक्त को अवगत कराया जाये।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Magistrate Kaushalendra Vikram Singh) ने इंसिडेंट कमांडर्स (Incident Commanders)को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर उन्हें Zero Tolerance Zone घोषित करें एवं कोरोना गाइड लाइन के नियमों का कड़ाई से पालन कराएं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News