Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अवैध वसूली: फुटपाथ कारोबारियों से दुगनी वसूली, निगम की पर्ची पर ना हस्ताक्षर ना तारीख

ग्वालियर। अतुल सक्सेना।

दीपावली को देखते हुए ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक की पहल पर प्रशासन ने महाराज बाड़े से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को अस्थाई दुकानें लगाने की अनुमति दी थी और ये भी तय हुआ था कि इन दिनों में इन छोटे दुकानदारों से ना तो पुलिस और ना ही नगर निगम किसी तरह का शुल्क वसूलेगा। यहाँ अस्थाई बाजार लगाने का पालन हो गया लेकिन नगर निगम के लोग वसूली करने से नहीं चूक रहे। निगम के ठेकेदार के लोग रोक के बावजूद दोगुनी वसूली कर रहे हैं । और दुकानदार को जो रसीद दे रहे हैं  उसपर ना तो किसी के हस्ताक्षर हैं और ना ही तारीख डाली गई है। रसीद पर 10 रुपए प्रिंट हैं जिसे काटकर 20 रुपए लिखकर वसूले जा रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News