यहाँ डेंगू दिखाने लगा असर, अब तक तीन मरीजों के सेम्पल पॉजिटिव निकले

Effect-of-showing-dengue-here-three-patients-sample-positive-

ग्वालियर। जिले में स्वाइन फ्लू पूरी तरह कंट्रोल नहीं हुआ और अब डेंगू असर दिखाने लगा है। मेडिकल कॉलेज की लेब में पहुंचे 8 मरीजों के ब्लड सेम्पल में से तीन के सेम्पल पॉजिटिव निकले। यानि इन तीन मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। 

पिछले साल  जिले में डेंगू के 1350 मरीज पॉजिटिव निकले थे। इनमें से अकेले दीनदयाल नगर में 150 से अधिक डेंगू पीड़ित सामने आये थे। एक बार फिर डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ग्वालियर के  गजरा राजे मेडिकल कॉलेज की म��इक्रो बायोलॉजी लेब में बीते रोज 8 मरीजों के ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेज गए थे जिसमें से 3 मरीजों के ब्लड सेम्पल पॉजिटिव मिले यानि तीन मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। ये मरीज हैं गोवर्धन कॉलोनी निवासी राज,डबरा निवासी शिवानी और आंतरी निवासी उमेरा खान । जिन मरीजों के सेम्पल जांच के लिए आये थे उनमें से दो मरीजों के सेम्पल सहीं नहीं थे जिन्हें फिर से मंगाया गया है।CMHO डॉ.मृदुल सक्सेना के मुताबिक जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जिन क्षेत्रों में पिछले साल डेंगू का प्रभाव अधिक रहा है उन्हें चिन्हित कर डेंगू की रोकथाम के प्रबंध किये जाएँ। वहीँ जिन मरीजों की रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है उनके यहाँ टीम निरीक्षण करने जाये।


About Author
Avatar

Mp Breaking News