इंजीनियर ने मकान किराये पर देने OLX पर दिया विज्ञापन, फौजी बनकर बदमाश ने ठग लिए करीब 2 लाख

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : यदि आप OLX पर कुछ बेचने, खरीदने या फिर किराये पर देने/लेने के लिए विज्ञापन करते हैं तो सावधान रहें आपके साथ ठगी हो सकती है, ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शातिर ठग ने एक इंजीनियर के साथ करीब 2 लाख रुपये की ठगी कर ली, पीड़ित इंजीनियर ने घटना की शिकायत क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में की है, पुलिस आरोपी ठग का पता लगा रही है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में स्थित पुरुषोत्तम विहार कालोनी में रहने वाले 33 वर्षीय इंजीनियर आकाश शर्मा के साथ एक बदमाश ने ठगी कर ली, घटना 30 अप्रैल की है, आकाश भिंड में रोड डवलपमेंट विभाग में पदस्थ हैं।कुछ दिन पहले उन्होंने अपना एक मकान किराये पे देने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था।

OLX पर आकाश शर्मा के घर का विज्ञापन देखकर एक व्यक्ति ने उसे कॉल किया, कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताया और नाम मनोज सिंह बताया, उसने मकान किराये पर लेने में इंटरेस्ट दिखाया, आकाश ने उसकी बातों पर भरोसा किया और मकान किराये पर देने की सहमति दे दी।

बदमाश ने इंजीनियर आकाश को बातों में उलझाया उसे भरोसे में लिए और एडवांस देने के नाम पर उससे उसके बैंक एकाउंट डिटेल मांगे, ठग ने कहा कि वो 15 हजार रुपये एडवांस जमा कर देता है इसलिए डिटेल चाहिए, बदमाश ने पहले एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही फिर कहा ट्रांसफर नहीं हो रहे ।

बदमाश ने भरोसे में लेते हुए इंजीनियर आकाश से उनका एकाउंट नंबर उसके ई-वॉलेट से एड कराया और इंजीनियर को बातों में लगाकर उससे 1.79 लाख रुपए ठग लिए। ये पैसा इंजीनियर के एकाउंट से 9 ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर हो गए। जैसे ही एकाउंट से पैसे कटने के मैसेज इंजीनियर आकाश के मोबाइल पर आने लगे उनके होश उड़ गए, थोड़ी देर में वे समझ गए कि उनके साथ ठगी हुई है।

उन्होंने कॉल करने वाले कथित फौजी मनोज सिंह को फोन लगाया तो वो बंद मिला, ठगी हो जाने से परेशान इंजीनियर आकाश शर्मा ने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई, एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया का कहना है कि शिकायत के आधार पर कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News