पंचायत सचिव के दो ठिकानों पर EOW का छापा, बेहिसाब संपत्ति मिली

Atul Saxena
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर EOW टीम ने पंचायत सचिव के ग्वालियर और भिंड स्थित दो घरों पर छापा मारा है। छापे में बेहिसाब संपत्ति मिली है। EOW की दो टीमें दोनों घरों पर संपत्ति का हिसाब लगा रही हैं।

पंचायत सचिव के दो ठिकानों पर EOW का छापा, बेहिसाब संपत्ति मिली पंचायत सचिव के दो ठिकानों पर EOW का छापा, बेहिसाब संपत्ति मिली

SP EOW अमित सिंह ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बातचीत में बताया कि रोशन सिंह गुर्जर एचया पिपरोली ,गोहद ज़िला भिंड में पंचायत सचिव हैं इनके दो स्थानों पर तलाशी कार्यवाही की जा रही है।  उन्होंने बताया कि EOW की दो टीमें ग्वालियर में इंद्रा नगर के एक मकान और गोहद स्थित घर पर कार्यवाही कर रही हैं।

ये भी पढ़ें – Share Market : आज फिर Sensex में तेजी, 482 अंक बढ़कर खुला, Nifty में भी उछाल

एसपी अमित सिंह ने बताया कि अब तक की कार्यवाही में ग्वालियर में इंद्रा नगर में 19 लाख रुपये कीमत का एक मकान रोशन सिंह के नाम, लड़के सौरभ के नाम गोहद में 2 बीघा ज़मीन, पत्नी रेखा बाई के नाम बनीपुरा गोहद में 2 बीघा जमीन, ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की 2 बीघा जमीन जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। पैतृक गांव  में 1500 वर्गफीट में एक निर्माणाधीन मकान मिला है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना – चांदी दोनों में उछाल, ये है बाजार का हाल

इसके अलावा पंचायत सचिव रोशन सिंह क इनाम के नाम एक बालिनो कार, मोटर साइकिल , दो ट्रैक्टर, 6,75,000 रुपये के सोने के जेवर, 45,000 रुपये के चांदी के जेवर , लगभग 17,000 रुपये कैश 8 बैंक खतों की पासबुक मिली है साथ ही ग्वालियर के मकान से लगभग 13,00000 लाख रुपये और गोहद स्थित पैतृक मकान से लगभग 20,00000 रुपये की inventory मिली है।  एसपी के अनुसार कार्यवाही अभी जारी है।

ये भी पढ़ें – रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर, अधिकारी बोलीं – कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आये तो कैसे इंकार करें!


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News