ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर EOW टीम ने पंचायत सचिव के ग्वालियर और भिंड स्थित दो घरों पर छापा मारा है। छापे में बेहिसाब संपत्ति मिली है। EOW की दो टीमें दोनों घरों पर संपत्ति का हिसाब लगा रही हैं।
SP EOW अमित सिंह ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बातचीत में बताया कि रोशन सिंह गुर्जर एचया पिपरोली ,गोहद ज़िला भिंड में पंचायत सचिव हैं इनके दो स्थानों पर तलाशी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि EOW की दो टीमें ग्वालियर में इंद्रा नगर के एक मकान और गोहद स्थित घर पर कार्यवाही कर रही हैं।
ये भी पढ़ें – Share Market : आज फिर Sensex में तेजी, 482 अंक बढ़कर खुला, Nifty में भी उछाल
एसपी अमित सिंह ने बताया कि अब तक की कार्यवाही में ग्वालियर में इंद्रा नगर में 19 लाख रुपये कीमत का एक मकान रोशन सिंह के नाम, लड़के सौरभ के नाम गोहद में 2 बीघा ज़मीन, पत्नी रेखा बाई के नाम बनीपुरा गोहद में 2 बीघा जमीन, ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की 2 बीघा जमीन जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। पैतृक गांव में 1500 वर्गफीट में एक निर्माणाधीन मकान मिला है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना – चांदी दोनों में उछाल, ये है बाजार का हाल
इसके अलावा पंचायत सचिव रोशन सिंह क इनाम के नाम एक बालिनो कार, मोटर साइकिल , दो ट्रैक्टर, 6,75,000 रुपये के सोने के जेवर, 45,000 रुपये के चांदी के जेवर , लगभग 17,000 रुपये कैश 8 बैंक खतों की पासबुक मिली है साथ ही ग्वालियर के मकान से लगभग 13,00000 लाख रुपये और गोहद स्थित पैतृक मकान से लगभग 20,00000 रुपये की inventory मिली है। एसपी के अनुसार कार्यवाही अभी जारी है।