Mon, Dec 22, 2025

आबकारी विभाग का एक्शन, दो दिन में 7 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध देशी शराब बरामद, 11 प्रकरण दर्ज

Written by:Atul Saxena
Published:
आबकारी विभाग ने शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन में 7 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की और कुल 11 प्रकरण दर्ज किये हैं। 
आबकारी विभाग का एक्शन, दो दिन में 7 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध देशी शराब बरामद, 11 प्रकरण दर्ज

Gwalior News : ग्वालियर के आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है और लगातार दो दिनों में एक्शन लेते हुए 7 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध हाथ भट्टी शराब और गुड़ लहान बरामद किया है, आबकारी विभाग का कहना है कि ये मुहिम लगातार जारी रहेगी। दो दिन में आबकारी विभाग ने कुल 11 प्रकरण दर्ज किये हैं।

ग्वालियर जिले में अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के दल ने शनिवार को मोहनपुर कंजर डेरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की।

3 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद

सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 3 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये है। इस अवैध कारोबार में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

दो दिनों में कुल 11 प्रकरण दर्ज 

सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि अवैध मदिरा की सूचना पर शुक्रवार को नयागांव कंजर डेरा, बरई कंजर डेरा और घाटीगांव कंजर डेरा तथा बिलौआ आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से कुल लगभग 4000 किलोग्राम गुड़ लहान, 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 15 देशी मदिरा प्लेन पाव बरामद किए गए। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 4 लाख 2800 रुपये है। अवैध मदिरा व गुड़ लहान जब्त करने के साथ इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।