ब्रांडेड कम्पनी की नकली टॉफी बना रही फैक्ट्री पर छापा, कार्रवाई में रैपर और टॉफी बरामद

ग्वालियर । दिल्ली की ब्रांडेड टॉफी, चॉकलेट के रैपर में नकली टॉफी और चॉकलेट भरकर मार्केट में बेचने का काम कर रहे नकली फैक्ट्री संचालक के घर और गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है। पुलिस ने मौके से ब्रांडेड  टॉफी कंपनियों के 15 हजार से अधिक रैपर जप्त किए है। दरअसल शहर की जनक गंज थाना पुलिस को दिल्ली से आए अनुराग फ्रूट प्रोडक्ट कंपनी के सुपरवाइजर व जांच अधिकारी चेत नारायण सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि समाधिया कॉलोनी के  बी ब्लॉक में उनकी कंपनी के नाम पर नकली टॉफी, चॉकलेट बनाने का काम चल रहा है । शिकायत मिलने के बाद पुलिस और अनुराग फ्रूट प्रोडक्ट कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पुलिस और कंपनी के लोगों ने ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों में नकली चौकी और चॉकलेट पैक होते मिले। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री संचालक दिनेश इसरानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने मौके से 70 हजार से अधिक नकली टॉफी और चॉकलेट भी बरामद की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News