Wheat Procurement in Gwalior : मध्य प्रदेश में इन दिनों समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है, ग्वालियर जिले में भी उत्साह के साथ खरीदी जारी है, गेहूं बेचने आ रहे किसानों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए उपार्जन केंद्रों पर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया जा रहा है, आज तक किसानों से जिले में 16605 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है, धान देने वाली बात ये हैं कि आज यानि 9 अप्रैल को पंजीयन की अंतिम तारीख है कल से उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं होगा, गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जाएगी।
ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये बनाए गए खरीदी केंद्रों पर किसान भाईयों का फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप सभी खरीदी केंद्रों पर किसान भाइयों के लिये पेयजल व छाया की व्यवस्था के साथ उनका स्वागत भी किया जा रहा है। लक्ष्मीगंज में सेंटर वेयर हाउस परिसर में तिघरा सहकारी संस्था द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। बुधवार को यहाँ गेहूं लेकर आए किसानों का पुष्पाहारों से स्वागत किया गया। इसी तरह ईंटमा, दुबहा तथा अन्य खरीदी केंद्रों पर भी किसानों को सम्मानित किया गया। बुधवार को करहिया में भी उपार्जन केंद्र शुरू हुआ।

ग्वालियर में अब तक 16 हजार 605 क्विंटल गेहूं की खरीदी
अधिकारियों के मुताबिक ग्वालियर जिले में अब तक 203 किसानों से 16 हजार 605 क्विंटल गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। वहीं समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचकर गए किसानों को अब तक लगभग 89 लाख 26 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिये अभी तक 609 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराए जा चुके हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
कलेक्टर रुचिका चौहान ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाए। साथ ही किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सभी खरीदी केंद्रों पर शीतल पेयजल व छाया सहित अन्य बुनियादी सुविधायें भी पुख्ता रहें।
2600 रुपये MSP पर हो रही गेहूं की खरीदी
जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 41 केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी उपार्जन केंद्रों को पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध कराया जा चुका है। किसान भाई अपने मोबाइल से स्वयं की सुविधा के अनुसार खरीदी केन्द्र तथा गेहूँ बेचने की तारीख का चयन कर स्लॉट बुक करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट