पिता ने लगाई फांसी, अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद बेटे की रिहाई की मांग को लेकर शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) के थाटीपुर चौराहे पर उस समय अचानक विषम स्थिति बन गई जब बड़ी संख्या में पहुंचे लोग एक शव के साथ चक्का जाम करने लगे। चक्का जाम के कारण चौराहे के आसपास ट्रैफ़िक जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हटाने का निवेदन किया लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।

यह भी पढ़े…सतना से सामने आई अमानवीयता की तस्वीरें, गौ माता के शव को 500 मीटर तक घसीटता दिखा JCB चालक


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”