हाई कोर्ट की लाइव प्रोसिडिंग दिखाने वाले 06 यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ FIR

Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने 6 ऐसे यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जो हाई कोर्ट की लाइव प्रोसिडिंग को बिना कोर्ट की अनुमति के अपने चैनल्स पर एडिट और कमेंट के साथ दिखा रहे थे। ये FIR हाई कोर्ट के वकील की शिकायत पर की गई है।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : राँझी थाने के एएसआई पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

मप्र हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में प्रेक्टिस करने वाले एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने विश्वविद्यालय थाने में एक आवेदन देकर शिकायत की थी कि इन दिनों बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाई कोर्ट की लाइव प्रोसिडिंग को अपने हिसाब से तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। उन्होंने आवेदन कहा कि यू ट्यूब चैनल्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पेज और चैनल्स चलाने वाले लोग बिना कोर्ट की अनुमति के हाई कोर्ट की वेबसाइट से लाइव प्रोसिडिंग डाउन लोड कर लेते हैं फिर उसे एडिट कर कमेंट के साथ पब्लिश कर देते हैं। उनके गलत तरीके से लाइव प्रोसिडिंग को दिखाने से एक गलत मैसेज जा रहा है और ये जबलपुर हाई कोर्ट के लाइव प्रोसिडिंग रूल्स का भी उल्लंघन है। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आज 6 यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ये चैनल्स हैं । Indian Law, Be a Judge, Law Chakra, Legal Awarness, Court Room, Vipin Agyas Advocate और अन्य यू ट्यूब चैनल्स है। पुलिस ने एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर कि शिकायत पर पुलिस ने इन सभी यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ IPC की धारा 188, 465, 469 और आईटी की धारा 65 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।

हाई कोर्ट की लाइव प्रोसिडिंग दिखाने वाले 06 यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ FIR

हाई कोर्ट की लाइव प्रोसिडिंग दिखाने वाले 06 यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ FIR


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News