ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थित में आज अचानक आग भड़क गई। कमरे में धुंआ निकलता देख कर्मचारी भयभीत हो गए और बाहर निकल भागे। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण AC का कम्प्रेशर फटना बताया गया है।
जीवाजी विश्व विद्यालय के कर्मचारी आज सुबह रोज की तरह ऑफिस पहुंचे। तभी अचानक प्रशासनिक भवन के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कंप्यूटर रूम से कुछ कर्मचारियों ने धुंआ निकलते देखा। आग लगने की सूचना दूसरे कर्मचारियों को लगी तो सभी अपने अपने कक्षों से बाहर निकल भागे। कमरे में भरे धुएं को देखकर किसी भी कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटाई। प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब फायर ब्रिगेड पहुंची तो आग पर काबू किया गया लेकिन तब तक कई जरूरी फाइलें जल चुकीं थीं। कंप्यूटर शाखा प्रभारी संजय बरतरिया के अनुसार जब वे कक्ष में मौजूद थे तब अचानक जोर से धमाका हुआ जो AC के कम्प्रेशर का था। गनीमत ये रही कि जिस कक्ष में आग लगी उसके पास ही विश्व विद्यालय में लगे CCTV कैमरों का कंट्रोल रूम है। यहाँ पर रिकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क रहती है। यहीं बड़े बड़े LED TV लगे हैं जहाँ कैमरों से नजर रखी जाती है। वहीँ MP ON LINE सम्बन्धी काम भी इसी कक्ष से होता है। कंप्यूटर के पावर बैक अप के लिए बैटरियां भी यहीं लगीं हैं। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।