Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

व्यवसायी को ब्लैकमेल कर रहे पांच फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

ग्वालियर । पत्रकारिता को बदनाम कर अवैध वसूली में लगे पांच पत्रकारों को गिरफ्तार करने में ग्वालियर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। ये फर्जी पत्रकार व्यवसायी को ब्लैक मेल कर 50 हजार रुपये हड़पने के प्रयास में  थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फर्जी पत्रकारों ने जयपुर सहित कई अन्य शहरों से भी अवैध वसूली की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेयर मार्केट का काम करने वाले सूरज कौशल का  दीनदयाल नगर में ऑफिस पर कल 5 युवक सुभाष शुक्ला, भगवान बसंत, विजय सिरोलिया, हुकुम सिंह आये दीपक तिवारी  पहुंचे जिन्होंने खुद को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का पत्रकार बताया और धमकी दी कि तुम फर्जी कंपनी चला रहे हो,  तुम्हारी खबर बनाते हैं।  फर्जी पत्रकार उसे धमकाने लगे लेकिन जब व्यवसायी पर इसका असर नहीं हुआ तो दीपक तिवारी सूरज के पास दोबारा गया और मामला निपटाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे। समझौता होने के बाद शाम को मिलकर पैसे देने का सूरज ने वायदा किया लेकिन  सूरज ने युवकों की करतूत की जानकारी पुलिस को दे दी ।  जैसे ही सूरज ने पैसे देने का प्रयास किया उसी दौरान पुलिस अचानक वहां पहुँच गई और पांचों को पकड़  लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पुलिस ने जब उनके दस्तावेजों की जांच की तो सभी फर्जी पत्रकार निकले । पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 384 के तहत जबरन वसूली करने का मामला दर्ज कर  लिया है। पुलिस के मुताबिक तथ्यों के आधार पर धोखाधड़ी का मामला भी पुलिस कायम करेगी। पकड़े गए  4 फर्जी पत्रकारों में सुभाष शुक्ला (ENN today )भगवान बसंत (तहलका ) विजय सिरोलिया (अखबार जगत) हुकुम सिंह (मानव अधिकार मीडिया ) शामिल हैं ये सभी  इंदौर के रहने वाले हैं। जबकि पांचवा दीपक तिवारी ग्वालियर के डबरा का रहने वाला बताया जाता है । पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया वो 5 नवंबर से निकले है और जयपुर सहित अन्य शहरों में भी इसी तरह ब्लैकमेल करते आये है । पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी भी ले रही है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News