अगले वर्ष से तीन दिवसीय और भव्य होगा बलिदान मेले का आयोजन: खाद्य मंत्री तोमर

Food-Minister-Tomar-balidan-mela-

ग्वालियर । देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर यह बलिदान मेला और भव्य व आकर्षक हो,  इसके लिए अगले वर्ष से इस मेले का आयोजन 3 दिवसीय होगा। ये विचार प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर शहर की अनेक प्रतिभावान बालिकाओं एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस देश की धरा पर देश की आन के लिए अनेक वीर शहीद हुए हैं। उनका यही सपना था कि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र भारत में आंख खोले तथा उन्हें स्वच्छ पानी मिले तथा देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया ने भी हमेशा यही सपना देखा है कि हमारा ग्वालियर सुन्दर, स्वच्छ तथा स्वस्थ्य रहे। उनके इसी सपने को साकार करने के लिए हम सभी संकल्पित हैं और लगातार शहर के विकास के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News