Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

प्रदेश में पहली बार नमाज़ को लेकर इस शहर काज़ी ने की ये बड़ी अपील

ग्वालियर। अतुल सक्सेना।

कोरोना के बढ़ते इफेक्ट और लॉक डाउन में घर के अंदर रहने की प्रधानमंत्री की अपील के बाद ग्वालियर के शहर काज़ी ने अपने समाज के लोगों से नमाज़ को लेकर अपील की है। उन्होंने एक पत्र जारी कर कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है इसलिए सब लोग घर में ही रहे और पांच वख्त की नमाज़ अपने घर में ही अदा करें । शहर काज़ी अब्दुल हमीद कादरी ने कहा कि जुमे की नमाज़ भी मस्जिद में जाकर नहीं पढ़े, घर में ही जुहर की नमाज़ अदा करें। क्योंकि हमें भीड़ से बचना है, खुद को, समाज को, प्रदेश को और देश को बचाना है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते इस समय मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे,गिरिजाघर सहित सभी धार्मिक स्थल बंद हैं लेकिन पिछले दिनों जुमे यानि शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में और मस्जिदों के बाहर सड़क पर एक साथ भीड़ लगाकर जमात के साथ नमाज़ अदा की थी। जिसकी बहुत आलोचना हुई थी। ग्वालियर शहर काज़ी अब्दुल हमीद कादरी प्रदेश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने समाज के लोगों से नमाज़ को लेकर ये अपील की है।

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News