35 लाख की स्मैक का सौदा होने से पहले ही पुलिस ने दबोचे चार तस्कर

four-smuggler-arrest-in-gwalior

ग्वालियर। जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी ही। पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक का सौदा होने से पहले ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में से दो मैनपुरी उत्तरप्रदेश के हैं जबकि दो भिंड जिले के हैं।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई के मुताबिक पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध व्यक्ति बस स्टेंड डीबी मॉल के पास मादक पदार्थ की बड़ी डील करने वाले हैं। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की और चारों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 350 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है।पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल राजपूत और प्रयांशु सक्सेना निवासी जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश और कासिम उर्फ़ बॉबी खान, एवं रहीस खान निवासी जिला भिंड मध्यप्रदेश हैं। पुलिस ने आरोपियों  पास से  एक रायल इनफील्ड बुलट ,बुलेरो मैक्स लोडिंग वाहन ,7000 रुपये और मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच हेल्प लाइन नंबर की मदद से जनवरी से अब तक लगातार स्मैक तस्करों को पकड़ रही ही। इससे पहले 17 अप्रैल को गौरव राजपूत नाम के आरोपी से 70 लाख की स्मैक,4 फरवरी को सिकंदर और रजत शर्मा के कब्जे से 15 लाख की स्मैक, 27 जनवरी को सोनू उर्फ़ विनीत शर्मा से 1 लाख 40 हजार  रुपए की स्मैक और 7 जनवरी को जावेद खान से भी 1 लाख 40 हजार रुपए की स्मैक बरामद कर चुकी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News