MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

FIR against Subrata Roy Sahara in Gwalior : सहारा इंडिया की अलग अलग स्कीमों में निवेशकों का पैसा लगाकर उन्हें वापस नहीं लौटाने के मामले में देश के कई हिस्सों में सहारा प्रमुख सहित उनकी कंपनी के लोगों पर मामले दर्ज हैं, अब ग्वालियर में एक और एफआईआर दर्ज हुई है, एक निवेशक परिवार ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा”सहाराश्री” सहित अन्य कई वरिष्ठ जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सहारा में निवेशकों के करोड़ों रुपये डूबे हैं 

लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में मुकदमे झेल रही सहारा इंडिया कंपनी अभी भी निवेशकों का पूरा पैसा नहीं लौटा सकी है, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर एजेंटों ने लोगों की गाढ़ी कमाई मोटे मुनाफे का लालच देकर कंपनी की अलग अलग स्कीमों में लगवा दी लेकिन मेच्योरिटी के बाद कंपनी में धोखा दे दिया, अब निवेशक और एजेंट दोनों ही परेशान हैं।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR 

परेशान निवेशक और एजेंट लगातार देश में अलग अलग जगह सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज करवा रहे हैं , अब ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में एक और केस दर्ज हुआ है। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि  शहर की प्रतिष्ठित कालोनी हरिशंकर पुरम में रहने वाले एक परिवार की शिकायत पर सहारा इंडिया प्रमुख और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है।

सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

पुलिस ने अग्रवाल परिवार की शिकायत पर ग्वालियर  क्राइम ब्रांच थाने में सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा, सहारा क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, सहारा इंडिया ग्रुप के डायरेक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, टेरिटरी प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर देवेंद्र सक्सेना पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट