सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

FIR against Subrata Roy Sahara in Gwalior : सहारा इंडिया की अलग अलग स्कीमों में निवेशकों का पैसा लगाकर उन्हें वापस नहीं लौटाने के मामले में देश के कई हिस्सों में सहारा प्रमुख सहित उनकी कंपनी के लोगों पर मामले दर्ज हैं, अब ग्वालियर में एक और एफआईआर दर्ज हुई है, एक निवेशक परिवार ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा”सहाराश्री” सहित अन्य कई वरिष्ठ जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सहारा में निवेशकों के करोड़ों रुपये डूबे हैं 

लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में मुकदमे झेल रही सहारा इंडिया कंपनी अभी भी निवेशकों का पूरा पैसा नहीं लौटा सकी है, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर एजेंटों ने लोगों की गाढ़ी कमाई मोटे मुनाफे का लालच देकर कंपनी की अलग अलग स्कीमों में लगवा दी लेकिन मेच्योरिटी के बाद कंपनी में धोखा दे दिया, अब निवेशक और एजेंट दोनों ही परेशान हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....