Tue, Dec 30, 2025

ग्वालियर में बीच बाजार दो गुटों के बीच गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, गोली युवक के सिर में धंसी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
ग्वालियर में बीच बाजार दो गुटों के बीच गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, गोली युवक के सिर में धंसी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

Gwalior News : ग्वालियर में रविवार की रात सरेराह बीच बाजार दो गुटों में गैंगवार हो गया दोनों तरफ से फायरिंग की गई जिसमें एक युवक घायल हो गया, युवक के सिर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह है मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में आज रविवार की राज मयूर मार्केट में गोलियां चल गई। दो गुटों के बीच गैंग वार हो गया। दोनों तरफ से गोलियां चली, गोलियों की आवाज से मार्केट में दहशत फैल गई, कई गाड़ियों को नुकसान हुआ, इसी दौरान एक युवक अर्जुन तोमर घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके सिर में धंसी गोली को निकालने डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ले गए हैं, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है, दो आरोपी नामजद सामने आये हैं जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों में पुरानी रंजिश भी सामने आई है, आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी सामने आये हैं, घायल को भर्ती किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट