ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को ग्वालियर (Gwalior) को 74 करोड़ 95 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chauhan) ने नवीन जिला पंचायत के नवीन भवन, नवीन राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर जीर्णोद्धार व म्यूज़िकल फाउंटेन का भोपाल से वर्चुअल लोकार्पण किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली से वर्चुअल रूप से लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता की। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर कलेक्ट्रेट-सिरोल मार्ग पर बने नवीन जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की आजादी का अमृत काल चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। यह देश ही नहीं ग्वालियर का भी स्वर्णिम काल है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) , ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित हम सभी ग्वालियर के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। हम संकल्पित हैं कि विकास की दौड़ में ग्वालियर कभी पीछे न रह जाए। हमेशा नंबर वन रहे। ग्वालियर की अपनी संस्कृति और परंपराएं हैं।
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में 90 हजार से 2 लाख तक होगा लाभ, जानें DA Hike पर नई अपडेट
उन्होंने कहा कि 65 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से तैयार संयुक्त राजस्व भवन से जनता को सुविधा होगी, वहीं 5 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत तैयार वीर सावरकर उद्यान म्यूजिकल फाउंटेन मनोरंजन, आनंद का केंद्र होगा। 3 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत भवन तैयार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर का हर दृष्टिकोण से विकास हो रहा है और हम इसमें कोई कमी रहने भी नहीं देंगे। साथ ही यह आग्रह भी कि ग्वालियर को और बेहतर बनाने के लिए सरकार और समाज मिलकर ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ मनायें और विकास को नई गति दें।
ये भी पढ़ें – MPTET Exam 2022: 5 मार्च से होगी परीक्षा, ये रहेंगे नियम, जानें कब मिलेगा Admit Card
आपको बता दें कि साढ़े 65 करोड़ की लागत से बना संयुक्त राजस्व भवन लम्बे समय से उद्घाटन के इन्तजार में था, कोरोना काल के कारण कार्यक्रम टल रहा था , पिछले दिनों उपराज्यपाल वैंकया नायडू इसका लोकार्पण करने वाले थे लेकिन कारण से लोकार्पण निरस्त हो गया। गौरतलब है कि ग्वालियर में संचालित प्रदेश स्तर के कार्यालय मोतीमहल के रियासतकालीन भवनों से यहाँ शिफ्ट किये जायेंगे जिससे जनता को अपने काम के लिए यहाँ वहां भटकना नहीं पड़ेगा। इसी तरह नए जिला पंचायत भवन का निर्माण हो जाने से यहाँ अब ग्रामीणों को और अधिक सुविधाएँ मिल सकेंगी।
ये भी पढ़ें – MP कर्मचारियों के लिए दिशानिर्देश जारी, तय समय सीमा में पूरा करें कार्य, वरना रुकेगा फरवरी का वेतन
गौरतलब है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी ने वीर सावरकर सरोवर का जीर्णोद्धार किया है इसमें म्यूजिकल फाउंटेन स्थापित किया है। सावरकर सरोवर में लगे ताले खुलने का शहर की ग्वालियर की जनता लम्बे समय से इन्तजार कर रही थी, वहीँ हिन्दू महासभा ने भी इसके लिए आंदोलन किये थे।
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी व बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।
प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। ग्वालियर को सौगात देने के लिए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
#Gwalior में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण। #MadhyaPradesh https://t.co/PRowP3NJNS
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 22, 2022
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
संयुक्त राजस्व भवन— 65 करोड़ 49 लाख रुपए लागत
वीर सावरकर उद्यान— 5 करोड़ 75 लाख रुपए लागत
जिला पंचायत भवन— 3 करोड़ 71 लाख रुपए लागत pic.twitter.com/YKO1s44EQN— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 22, 2022
ग्वालियर को संयुक्त राजस्व भवन,
सुसज्जित वीर सावरकर उद्यान और नवीन जिला पंचायत भवन की सौगात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी का आभार।
आभार @nstomar जी, @JM_Scindia जी । pic.twitter.com/gHQc4EIth2— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar(Modi ka parivar (@LokendraParasar) February 22, 2022