ग्वालियर हुआ कोरोना मुक्त, संक्रमितों की संख्या शून्य, नहीं बचा कोई भी एक्टिव केस

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और प्रदेश के कुछ जिलों में फिर से मिलते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच ग्वालियर से अच्छी खबर है। यहाँ अब कोई भी एक्टिव केस नहीं बचा है। ग्वालियर में पिछले लंबे समय से इकाई में चल रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब शून्य हो गई है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना मेडिकल में संक्रमित मरीजों की संख्या के सामने शून्य लिखा है। बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 2149 कोरोना मरीजों के सेम्पल की जांच की गई जिसमें से किसी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं निकली। इसके साथ साथ अस्पताल में भर्ती एक मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद एक्टिव केस भी शून्य हो गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता से किया लाइव संवाद, नई ड्रोन पॉलिसी पर चर्चा

बहरहाल ग्वालियर जिले के लिए बुधवार को जारी कोरोना मेडिकल बुलेटिन एक सुखद समाचार बनकर सामने आया। ये ग्वालियर जिला प्रशासन और शहर के लोगों के संयम और कोरोना गाइड लाइन के पालन का ही नतीजा है। उम्मीद की जाती है कि आने वाले दिनों में भी ग्वालियर कोरोना मुक्त ही रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur