गोविंद सिंह ने फिर दिया अनूप मिश्रा को ऑफर, बोले- उनकी दुर्दशा मुझसे देखी नहीं जा रही, सीएम शिवराज रहे निशाने पर

Congress launched “Nari Samman Yojana” in MP : पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज “नारी सम्मान योजना” को लॉन्च कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की “लाड़ली बहना योजना” को सीधी चुनौती दी है। कांग्रेस ने “नारी सम्मान योजना” के तहत उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये और मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, आज से कांग्रेस ने योजना के फॉर्म भरवाना शुरू कर दिए हैं। योजना लॉन्च होने के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उनके निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा की सरकार रही।

ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की, प्रेस कांफ्रेंस में विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक सुरेश राजे , महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार, ग्वालियर प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....