सिंधिया को चारों ओर से घेरने की तैयारी में सरकार, अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को हटाया

ग्वालियर/इंदौर। एक बार फिर कमलनाथ सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अप्रत्यक्ष रूप से घेरते हुए हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को हटा दिया हैै। अंकुर मोदी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं उनके स्थान पर राजीव शर्मा को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है। साथ ही हाईकोर्ट में ईओडब्ल्यू के विशेष अभियोजक की जिम्मेदारी संभाल रहे सुशील चतुर्वेदी को उप महाधिवक्ता बनाया गया है। राजीव शर्मा और सुशील चतुर्वेदी, ये दोनों ही दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। ये आदेश मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग ने जारी किया है।

15 फरवरी को एक सूची जारी कर 11 सरकारी वकीलों काे हटाकर उनकी जगह आठ नई नियुक्तियां हुई है। अब इन नई नियुक्तियाें के साथ ग्वालियर महाधिवक्ता दफ्तर में सरकारी वकीलाें  29 पद हैं और  11 पद अब भी रिक्त हैं। वहीं हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में भी अंशुमान श्रीवास्तव को दूसरा उपमहाधिवक्ता बनाया है। इसी के साथ सरकारी पैरवी करने वाले 12 वकीलों को हटा दिया गया है और 19 को पूर्वानुसार रखा गया है। जिन 12 वकीलों को हटाया है उनके स्थान पर 13 नए वकील नियुक्त किये गये हैं और इन्हें मिलाकर अब यहां 32 सरकारी वकील हो गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News