MP conversion GRP : मध्य प्रदेश में हिन्दुओं को ईसाई बनाने का धंधा तेजी से चल रहा है, धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने वाले गिरोह के लोग आदिवासी ग्रामीण अंचलों में जाकर गरीब हिन्दुओं को पैसे का लालच देकर उनक धर्म बदलवा रहे हैं, ऐसे ही 18 हिन्दुओं को जी आरपी ने ट्रेन से पकड़ा है जो हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई बनने जा रहे थे।
मध्य प्रदेश जीआरपी ने रुपये, बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा और विदेश में नौकरी कराने के लालच पर धर्म बदलने जा रहे 18 हिन्दुओं को पातालकोट एक्सप्रेस से पकड़ा है गरीब और मजदूर वर्ग के इन लोगों को छिंदवाड़ा जिले से धर्मांतरण कराने के लिए पंजाब के जालंधर की एक चर्च ले जाया जा रहा था।

शासकीय रेलवे पुलिस को बजरंग दल के सदस्यों ने सूचना दी थी कि छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में गरीब और आदिवासी वर्ग के हिन्दुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए पातालकोट एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा है, ग्वालियर जीआरपी ने इस सूचना को तत्काल सर्कुलेट किया।
बासौदा में 12, बीना में दो यात्रियों को पकड़ा
जीआरपी एक्टिव हुई और जब ट्रेन गंज बासौदा स्टेशन पहुंची तो उसकी चैकिंग की गई, जीआरपी को ट्रेन में 12 यात्री मिले जो धर्मांतरण करने जा रहे थे पुलिस ने इन्हें उतार लिया इसी तरह बीना में भी जीआरपी ने ट्रेन की चैकिंग की यहाँ जीआरपी को 2 यात्री मिले जिन्हें उतार लिया गया।
ग्वालियर GRP ने S 2 कोच से तीन यात्री उतारे
इसके बाद जब पातालकोट एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंची तो जीआरपी ने कोच की चैकिंग शुरू की सूचना थी कि एस 2 कोच में ऐसे लोग बैठे है, पुलिसकोच में पहुंची और तीन लोगों से शक की बिनाह पर पूछताछ की तो निशाना सही लगा यही वो हिन्दू थे जो ईसाई धर्म अपनाने पंजाब जा रहे थे।
एक लाख रुपये, क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ी, विदेश में नौकरी, धर्म बदलने के लिए ये लालच
पुलिस ने जब इन लोगों से थाने में पूछताछ की तो इन्होंने कहा साहब हम गरीब लोग हैं हमसे कहा गया कि हिन्दू धर्म छोड़ दो तुम्हें एक एक लाख रुपये देंगे बच्चों को अच्छे क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाएंगे और उन्हने विदेश में नौकरी करने भेजेंगे, ग्वालियर जीआरपी तीनों लोगों को गंजबासौदा जीआरपी के पास भेज दिया है अब वो ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट