Gwalior News : सबसे बड़े JAH अस्पताल में पकड़े 2 फर्जी कर्मचारी, हो सकता है बड़ा खुलासा

gwalior

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) के जयारोग्य अस्पताल(Jairogya Hospital) समूह में नौकरी (JOB) करते दो फर्जी कर्मचारी(Employee) पकड़ में आये हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल अधीक्षक अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकले थे। उन्हें दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ और जब उनसे दस्तावेज मांगे गए तो वे फर्जी निकले। दोनों युवकों को पुलिस (Gwalior Police) के हवाले कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि कोई बड़ा गिरोह इसमें सक्रिय हो सकता है।

MP : पूर्व मंत्री हैरान, मैंने तो मना किया था फिर कैसे हो गया परिवहन कर्मी राजपत्रित

ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल समूह जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ ने
आज अस्पताल में नौकरी करते दो फर्जी कर्मचारियों को पकड़ लिया। अधीक्षक डॉ धाकड़ ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ (MP Breaking News) से बात करते हुए कहा कि जब वे JAH की OPD माधव डिस्पेंसरी के निरीक्षण पर थे तो उनकी नजर प्लास्टर रूम में काम कर रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी। दोनों वहाँ नौकरी करते मिले।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)