MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Gwalior News : ग्वालियर सेंट्रल जेल में पैसे लेकर मुलाकात कराने का खेल, वीडियो वायरल, दोषी जेल प्रहरी निलंबित

Published:
Last Updated:
Gwalior News : ग्वालियर सेंट्रल जेल में पैसे लेकर मुलाकात कराने का खेल, वीडियो वायरल, दोषी जेल प्रहरी निलंबित

Gwalior News : ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद बंदियों से मुलाकात करने के लिए आने वाले उनके परिजनों से पैसे लेकर मुलाकात करवाने का एक संगीन मामला सामने आया है, मुलाकात के लिए गए एक व्यक्ति ने खुद इसका खुलासा किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, वीडियो सामने आते ही पैसे लेने वाले जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।

ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंदियों से नियमित मिलाई यानि मुलाकात के लिए एक प्रक्रिया है जिसके तहत मुलाकात के लिए आने वाले को बंदी से मिलाया जाता है। कई बार शिकायतें मिली कि मुलाकात करने वालों से रिश्वत ली जाती है लेकिन कभी प्रमाण सामने नहीं आया लेकिन आज भ्रष्टाचार उजागर हो गया। जेल में मुलाकात करने आये एक युवक ने ही इसका खुलासा कर दिया।

अपने परिजन से मिलने गए एक इस युवक का कहना था कि यहां बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं होता है । उसने भी मुलाकात के लिए पैसे दिये। और अपने मोबाइल से रिश्वत का देने का वीडियो भी बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही ये जेल प्रबंधन तक भी पहुंचा। जेल प्रबंधन ने वीडियो में पैसे लेकर दिख जेल प्रहरी सत्येंद्र हर्षाना को तुरंत सस्पेंड कर दिया ।


उप जेल अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह नरवरिया ने कहा कि जेल प्रहरी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये गए हैं। अब जांच में ही पता चलेगा कि उसने पैसे क्यों लिए? जांच में जो भी सामने आयेगा उस हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट