सर्दी चरम पर : ग्वालियर सहित अंचल के चार शहर प्रदेश में सबसे ठंडे, पारा 4.1 पर पहुंचा

ग्वालियर। लगातार बढ़ती तेज सर्दी से ग्वालियर चम्बल संभाग ठिठुरन की चपेट में है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं ने अंचल के जिलों को भारी सर्दी में जकड़ लिया है। लोग सर्दी से बचाव के उपाय कर रहे हैं या तो वो घर में रजाई में दुबके हैं या फिर बहुत अधिक गर्म कपड़े पहनकर जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। बीती रात की बात करें तो प्रदेश के पांच सबसे ठंडे शहरों में ग्वालियर चम्बल अंचल के चार जिले शामिल हैं। इन्मने दतिया की रात सबसे अधिक ठंडी रही यहाँ तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  वहीं श्योपुर में 5.4, ग्वालियर में 5.8 और भिंड में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया उधर सागर में भी तापमान बहुत कम रहा यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो। तीन दिन तक सर्दी और बढ़ेगी । मौसम विभाग ने 23 दिसंबर को बूंदाबांदी की आशंका जताई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News