ग्वालियर: डॉक्टर पति दहेज के लिए महिला को कर रहा था प्रताड़ित, मार से बचाने के लिए सास ले रही थी 10 हजार रूपए

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर (Gwalior) में दहेज उत्पीड़न का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टर पति अपनी बैंक असिस्टेंट मैनेजर पत्नी को 10 लाख रुपए दहेज में लाने की डिमांड करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए गलत तरीके से संबंध बना रहा था। इतना ही नहीं पति की मारपीट से बचाने के लिए सास अपनी बहू से 10 हजार रूपए महीना लेती थी।

यह पूरा मामला ग्वालियर के थाटीपुर इलाके का है। यहां पर गवर्नमेंट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाली एक 30 वर्षीय महिला की पिछले साल ही डॉक्टर से शादी हुई थी। पहले तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन फिर पति के असली रंग रूप सामने आने लगे। महिला ने विरोध किया तो डॉक्टर ने अलमारी से राइफल निकाली और उस पर तान दी। इसके बाद महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी रोजाना की जाने लगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।