ग्वालियर : विधानसभा चुनाव से लिया सबक, स्ट्रॉंग रूम में डबल बैकअप, DVR भी निगरानी में

-Gwalior--Lessons-taken-from-assembly

ग्वालियर । 12 मई को ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए मतदान होने के बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीने महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में रखी गई है। इस बार विधानसभा चुनावों जैसे परेशानियाँ नहीं आयें इसे लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। 

दरअसल विधानसभा चुनाव में स्ट्रॉंग में बिजली गुल होना, CCTV की डिस्प्ले यूनिट का बार बार बंद होना जैसी कई दिक्कतें आई थी जिसे लेकर राजनैतिक दलों ने बहुत हंगामा किया था । जिससे सबक लेते हुए अब जिला निर्वाचन अधिकारियों ने CCTV के लिए डबल बैकअप की व्यवस्था की है। यदि एक यूनिट ख़राब हो जाये तो दूसरी में डाटा सुरक्षित रहे। वहीँ इस बार DVR यानि  डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को भी स्ट्रॉंग रूम के बाहर ही लगाया गया है। 24 घंटे स्ट्रॉंग रूम की निगरानी रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए है। जिन्हें पूरी गंभीरता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी अपनी अपनी टीमों पर निगरानी रखेंगे और किसी भी शिकायत या जरुरत पर तत्काल एक्शन लेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News