Lokayukta Action: ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आज रविवार को पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मुरैन कोतवाली थाना परिसर में पकड़ा है, सब इंस्पेक्टर ने एक फरियादी से थाने में उसके मामा और अन्य के खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में उन्हें जेल नहीं भेजने के बदले रिश्वत मांगी थी।
ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव वाली गली गोपालपुरा मुरैना निवासी सत्या गुर्जर ने शिकायत की थी कोतवाली में थाने में उसके मामा और अन्य के विरुद्ध एक आपराधिक मामला दर्ज है जिसमें उन लोगों को जेल नहीं भेजने के बदले वहां पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव रिश्वत की मांग कर रहा है।
20 हजार रुपये की मांग की थी , 5 हजार पर डील तय हुई थी
शिकायत में फरियादी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की लेकिन सौदा 5 हजार रुपये में तय हो गया, शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ग्वालियर ने इसकी जाँच की और रिश्वत मांगने की बात सही पाए जाने पर आज ट्रेप की प्लानिंग की। डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में ट्रेप दल ग्वालियर से मुरैना कोतवाली पहुंचा, इसमें इंस्पेक्टर कवींद्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर आराधना डेविस, इंस्पेक्टर ब्रजमोहन नरवरिया सहित कुल 15 सदस्यीय टीम शामिल थी।
SI ने फरियादी से जैसे ही रिश्वत ली लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया
फरियादी सत्या गुर्जर निर्धारित समय पर कोतवाली थाना मुरैना पहुंचा वहां उसने सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव को फोन किया, एसआई सुरेन्द्र सिंह यादव ने थाना परिसर में जैसे ही रिश्वत के पांच हजार रुपये सत्या गुर्जर से लिए पहले से छिपी बैठी लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम अब कोतवाली थाने में ही उसके विरुद्ध आगे की कार्यवाही कर रही है, आरोपी सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है।