Gwalior News : ग्वालियर में लक्ष्मीबाई समाधि के सामने आयोजित पांच दिवसीय फुहार सावन मेले का समापन सवालाख शिवलिंग निर्माण, भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ हुआ , समापन मौके पर विशेष रूप से मौजूद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोले नाथ की पूजा कर कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती हैं।
फुहार मेले में 16 से 20 अगस्त तक बही शिव भक्ति की धारा
ग्वालियर की सामजिक संस्था फुहार सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक समिति ने हर साल की तरह इस साल भी हर सावन मेले का आयोजन किया , 16 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजन स्थल लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने वाले मैदान पर भक्ति रस, देशभक्ति रस और भारतीय संस्कृति की झलक इस दौरान देखने को मिली।
चल समारोह रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यकमों की श्रंखला में पहले दिन एक आकर्षक चल समारोह निकाला गया जिसमें सिर पर कलश रखें महिलाएं एक अलग ही छटा बिखेर रही थी, अचलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ चल समारोह कार्यक्रम स्थल पर जाकर समाप्त हुआ, इसके बाद से समापन वाले दिन तक सुबह वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया , अन्य समाज के लोगों की भी भागीदारी इसमें रही।
समापन समारोह में शामिल हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग
आयोजन प्रमुख भाजपा नेता डॉ राकेश रायजादा और पूर्व पार्षद एवं पूर्व एमआईसी सदस्य भाजपा नेत्री डॉ अंजली रायजादा ने के मुताबिक मेले की शुरुआत से लेकर समापन तक विभिन्न तरह के आयोजन हुए जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, समापन समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग खासतौर पर मौजूद रहे।
प्रतिभाएं समाज की धरोहर : मंत्री विश्वास सारंग
विश्वास सारंग ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा की हमारी संस्कृति, राष्ट्रवाद और धर्म से नई पीढ़ी को परिचित कराना समाज का ही काम है उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती हैं , इनका सम्मान कर समाज गौरवान्वित होता है, श्री सारंग को फुहार मेला आयोजन समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
मीडिया प्रभारी डॉ.धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि फुहार मेले के तहत 16 से 20 अगस्त तक मेधावी छात्र सम्मान, सावन क्वीन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया। समापन समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को शॉल, मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट