Gwalior News : जनपद पंचायत मुरार की 60 ग्राम पंचायतों में हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन, मंत्री ने किया सम्मान

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना को हराने के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण हथियार वैक्सीनेशन के लिए किये जा रहे प्रयास अब असर दिखाने लगे हैं। ग्वालियर जिले में वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में मुरार जनपद पंचायत की 60 ग्राम पंचायतों में पहले डोज का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने इस सफलता में शामिल लोगों का सम्मान किया।

मुरैना में एक सैकड़ा से अधिक लोगों पर एक साथ हुई FIR, जाने क्यों ?


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।