दुकानें हासिल करने के लिए विक्टोरिया मार्केट अग्निकांड की पुण्यतिथि पर सुन्दरकाण्ड करेंगे व्यापारी

gwalior-news

ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित रियासतकालीन विक्टोरिया मार्केट के दुकानदार अग्निकांड की नौवी पुण्य तिथि पर महाराज बाड़े पर एक घंटे का धरना देंगे और सुन्दरकाण्ड का पाठ भी करेंगे। 

2010 में महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। बहुत से व्यापारियों का घर बर्बाद हो गया। संघर्षों के बाद उन्हें फूलबाग पर अस्थाई रूप से बसाया गया लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिया कि जब विक्टोरिया मार्केट का जीर्णोद्धार हो जायेगा तो सभी व्यापारियों को पुनः दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शिवराज सरकार के कार्यकाल में ही इसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर म्यूजियम के लिए आवंटित कर दिया। तभी से व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने एक बैठक कर फैसला लिया कि 5 जून को अग्निकांड की नौवी पुण्य तिथि पर महाराज बाड़े पर धरना दिया जायेगा और उसके बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। और कमलनाथ सरकार से निवेदन किया जाएगा कि वे शिवराज सरकार के फैसले के तहत दुकानदारों को विक्टोरिया मार्केट में ही दुकानें दिलवाएं। विक्टोरिया मार्केट एसोसियेशन के संरक्षक एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने कहा है कि यदि सरकार ने दुकानदारों का अनुरोध स्वीकार नहीं किया तो सभी दुकानदार अपना व्यापार बंद कर सड़क पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News