ग्वालियर में मिले 55 नए पॉजिटिव, टोटल लॉकडाउन दो दिन बढ़ा

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| Gwalior News जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार रविवार को लागू टोटल लॉक डाउन दो दिन और बढ़ा दिया है। अब सोमवार और मंगलवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने रविवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया कि सोमवार और मंगलवार को शहर के बाजार, दुकानें, मॉल सभी पूरी तरह बंद रहेंगे, फल सब्जी के ठेले भी नहीं निकलेंगे। केवल दूध, दही, अंडे, अखबार और मेडिकल स्टोर सुबह 10 बजे तक खोले जा सकेंगे।

जिला प्रशासन ने ये फैसला जिले में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए लिया है। रविवार को जो रिपोर्ट जिला प्रशासन ने जारी की उसमें एक बार फिर मरीजों की संख्या ने ब्लास्ट किया। रविवार की रिपोर्ट में 55 पॉजिटिव मरीज सामने आये। गौर तलब है कि शनिवार की रिपोर्ट में 65 पॉजिटिव मरीज सामने आये थे। जिले में अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 583 हो गया है। जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News