Tue, Dec 30, 2025

Gwalior News : ज्वेलरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Gwalior News : ज्वेलरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (gwalior) के व्यस्ततम और मुख्य सराफा बाजार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज्वेलरी शो रूम में भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में शो रूम धूं धूं कर जल उठा, आसपास की दुकानों में दहशत फैल गई और दुकानदार सड़कों पर निकल आये। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उसने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ग्वालियर में गुरुवार की दोपहर सराफा बाजार में राधा कृष्णा मार्केट में स्थित साक्षी ज्वेलरी शो रूम में अचानक आग लग गई। शो रूम संचालक का निवास भी उपर ही है। उन्हें लोगों ने आग लगने की जानकारी दी। आनन फानन में उन्होंने खुद को बचाते हुए कुछ सामान बाहर निकाला। आग ने तत्काल ही बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने बिजली की कैबिल को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड ऑफिस को दी गई। महाराज बाड़ा फायर सब स्टेशन से एक गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची, आग की विकरालता को देखते हुए तुरंत दूसरी गाड़ी सिटी सेंटर फायर ब्रिगेड मुख्यालय से बुलवाई गई और फिर दोनों गाड़ियों ने आग पर काबू किया।

फायर ऑफिसर विवेक दीक्षित के मुताबिक आग को कुछ देर की मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट समझ आ रहा है। इसमें कैश सहित करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बहरहाल समय रहते आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया वरना घने और व्यस्त बाजार में कोई बड़ा हादसा हो सकता था।