Gwalior News : महिलाओं के साथ अपराध करने पर सजा के कड़े प्रावधानों के बावजूद कुछ बदमाश किस्म के लोग इस तरह की हरकत करने से नहीं घबराते। ऐसे ही एक आरोपी को पुलिस ने विवाहित महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, गिरफ्तार आरोपी युवती के फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहा था।
मोबाइल पर भेज रहा था अश्लील मैसेज
एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि गोले का मंदिर थाना क्षेत्र की महावीर कॉलोनी में रहने वाली 40 वर्षीय एक विवाहित महिला ने शिकायत की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की।
पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
महिला ने कहा कि वो मैसेज भेजने वाले को पहचानती तक नहीं है लेकिन वो लगातार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पुलिस ने महिला के मोबाइल पर भेजे गए अश्लील वीडियो और टेक्स्ट मैसेज के आधार जब जाँच की तो वो आरोपी तक पहुँच गई, आरोपी युवक जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है, उसे कहीं काम करने के दौरान महिला का नंबर मिल गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट