Gwalior News : सीएम शिवराज के रोड शो के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी, लाड़ली बहना सेना दे रही हितग्राही सम्मेलन का निमंत्रण

Gwalior News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रविवार 10 सितंबर को ग्वालियर आने वाले हैं, वे यहाँ राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शमिल होंगे, लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने दी जा रही राशि को खातों में ट्रांसफर करेंगे, और 380 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे,  मुख्य कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम यानि रोड शो में शामिल होंगे, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं पूरे रोड शो पर सीसीटीवी से निगरानी रखी  जाएगी, रोड शो के रूट को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, करीब 2000 पुलिस जवान रोड शो के रूट से सभा स्थल तक तैनात रहेंगे।

भगवान अचलनाथ की पूजा के बाद सीएम करेंगे रोड शो और सभा 

अभी तक तय कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री 11:30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहाँ से सीधे निकलकर दोपहर करीब  12 बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे, सीएम शिवराज यहाँ भगवान अचलनाथ की पूजा करेंगे और इसके बाद यहीं से रोड शो (जनदर्शन कार्यक्रम ) शुरू होगा। सीएम का रोड शो इंदरगंज चौराहा होते हुए नदी गेट पर समाप्त होगा यहाँ से वे वाहन से सभा स्थल फूलबाग मैदान पहुंचेंगे, इस दौरान इंदरगंज चौराहे से फूलबाग तक का करग बंद रहेगा इसे नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

Gwalior News : सीएम शिवराज के रोड शो के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी, लाड़ली बहना सेना दे रही हितग्राही सम्मेलन का निमंत्रण

चप्पे चप्पे पर CCTV से नजर, 2000 पुलिस जवान रहेंगे फील्ड में 

सीएम के रोड शो के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है रोड शो के रूट को सीसीटीवी से लैस किया गया है, चप्पे चप्पे पर तीसरी आँख की पैनी नजर रहेगी, वहीं रोड शो से सभा स्थल तक करीब 2000 पुलिस जवान और अधिकारी सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आज प्रशासन के अधिकारियों ने सभा स्थल का एक बार फिर निरीक्षण किया, दो दिनों से जारी बारिश कार्यक्रम में बाधा न बने इसके लिए मैदान को सुखाने के प्रयास किये जा रहे है, गिट्टी, मुरम आदि मैदान में डाली जा रही है । टेंट भी वाटर प्रूफ लगाया जा रहा है।

Gwalior News : सीएम शिवराज के रोड शो के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी, लाड़ली बहना सेना दे रही हितग्राही सम्मेलन का निमंत्रण

करीब 25 स्वागत मंच बनेंगे, दूर से स्वागत करने की अपील  

जन दर्शन यात्रा मार्ग यानि रोड शो के रूट पर 25 स्वागत मंच बनाये जा रहे हैं जहाँ खड़े होकर शहर के लोग पर मुख्यमंत्री का स्वागत कर सकेंगे, प्रशासन ने जनता से अपील की है कि स्वागत के दौरान सहयोग बनाये रखें, किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसका विशेष ध्यान रखें । कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आ रहीं लाड़ली बहना सेना, विभिन्न संगठनों इत्यादि से आग्रह किया है कि वे सड़क के बीच में खड़े न होकर सड़क के किनारे अपने निर्धारित स्थल पर खड़े होकर अपनी भावनाएँ व्यक्त करें।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह 

उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ग्वालियर यात्रा को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह है, कहीं रैली तो कहीं चौपाल और कहीं घर-घर दस्तक देकर महिलायें अपनी सहेलियों को इस आयोजन में शामिल होने के लिये न्यौता दे रही है। रैलियों के आयोजन में खासतौर पर लाड़ली बहना सेना में शामिल महिलाएँ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

Gwalior News : सीएम शिवराज के रोड शो के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी, लाड़ली बहना सेना दे रही हितग्राही सम्मेलन का निमंत्रण

लाड़ली बहना सेना रैलियाँ निकालकर महिलाओं को दे रही हैं न्यौता

लाड़ली बहना सेना पिछले चार दिनों से शहर में ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियां निकालकर शहर के लोगों को खासकर महिलाओं को सीएम के कार्यक्रम के लिए फूलबाग मैदान पहुँचने की अपील कर रही है, लाड़ली बहना सेना ने ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग के प्रवेश द्वार से रैली निकालकर महिलाओं को निमंत्रण दिया। इसी तरह शहर के अन्य वार्डों व गली-मोहल्लों में महिलाओं ने रैली निकाली। नगर पालिका डबरा सहित जिले के अन्य नगरीय निकायों और ग्रामीण अंचल में भी लाड़ली बहना सेना ने रैलियाँ निकालकर ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिये महिलाओं तक संदेशा पहुँचाया।

Gwalior News : सीएम शिवराज के रोड शो के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी, लाड़ली बहना सेना दे रही हितग्राही सम्मेलन का निमंत्रण

लाड़ली बहनों के खातों में सीएम ट्रांसफर करेंगे 1000/- रुपये की राशि 

गौरतलब  है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  लाड़ली बहना योजना के तहत 1000/- रुपये हर महीने महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर रहे हैं रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत उन्होंने 250/- रुपये बढ़ा दिए थे ये राशि  27 अगस्त को प्रदेश भर की बहनों के खाते में पहुंची थी अब इस महीने 1000 रुपये महिलाओं के खाते में सीएम ट्रांसफर करेंगे  और अक्टूबर से हर महीने 1250/- रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News