MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Gwalior News : सीएम डॉ मोहन यादव की सख्ती का असर, कृत्रिम रेत बना रही पोकलेन मशीन व तीन डम्पर जब्त

Written by:Atul Saxena
Published:
करहिया ग्राम के नजदीक एक जगह पर अवैध तरीके से मुरम से कृत्रिम रेत तैयार की जा रही थी। राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर एक पोकलेन (एलएनटी) मशीन व रेत के अवैध परिवहन में लिप्त तीन डम्पर जब्त किए हैं।
Gwalior News : सीएम डॉ मोहन यादव की सख्ती का असर, कृत्रिम रेत बना रही पोकलेन मशीन व तीन डम्पर जब्त

Gwalior News : अवैध रेत उत्खनन और नदियों का सीना छलनी करने वालों पर कड़े एक्शन के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल मंगलवार को समीक्षा बैठक में दिए और अज ही इसका असर दिखाई भी दिया, ग्वालियर जिला प्रशासन की कार्रवाई में एक ऐसा प्लांट मिला है जो कृत्रिम यानि नकली रेत बना रहा था, अधिकारियों ने यहाँ से मशीनें और नकली रेत सेभरे डम्पर जब्त किये हैं।

कृत्रिम रेत बना रहे थे, प्रशासन ने मारा छापा  

ग्वालियर जिले में रेत के अवैध उत्खनन व कारोबार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कल मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद इसमें और सख्ती की गई है, इस कड़ी में जिले के भितरवार राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत करहिया क्षेत्र में अवैध रूप से कृत्रिम रेत बनाने में उपयोग में लाई जा रही एक  पोकलेन (एलएनटी) मशीन व तीन डम्पर जब्त किए गए हैं।

सीएम की सख्ती के बाद कलेक्टर के आदेश पर अधिकारियों का एक्शन  

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारियों को अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में भितरवार एसडीएम डी एन सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उधर मुरार के उटीला थाना क्षेत्र में एक ओवर लोडेड रेत का डम्पर जब्त किया गया है।

कृत्रिम रेत बना रही एक पोकलेन मशीन और तीन डम्पर जब्त 

एसडीएम भितरवार डी एन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि करहिया ग्राम के नजदीक एक जगह पर अवैध तरीके से मुरम से कृत्रिम रेत तैयार की जा रही थी। राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर एक पोकलेन (एलएनटी) मशीन व रेत के अवैध परिवहन में लिप्त तीन डम्पर जब्त किए हैं।

जब्त मशीनें और डम्पर पुलिस अभिरक्षा में रखवाए 

जिला खनिज अधिकारी भूरिया ने बताया कि जब्त किए गए इन वाहनों व मशीनों को पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। करहिया क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिये गई टीम में तहसीलदार चीनौर  रत्नेश शर्मा, सहायक खनिज अधिकारी राजेश गंगेले तथा आरआई, पटवारी व संबंधित क्षेत्र के कोटवार शामिल थे।