सीएम शिवराज ने माधवराव सिंधिया को दी श्रद्धांजलि, ग्वालियर पहुंचकर भजन संध्या में हुए शामिल

Amit Sengar
Updated on -

Gwalior News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की देर शाम ग्वालियर पहुंचे, उन्होंने सिंधिया परिवार की छत्री पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 78 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने छत्री परिसर में राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर धर्मगुरूओं का पुष्पहारों एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

ग्वालियर में कटोराताल मार्ग पर स्थित सिंधिया राज घराने के छत्री परिसर में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर संगीतमय भजन कीर्तन से भी माधवराव सिंधिया को स्वरांजलि दी गई।

सीएम शिवराज ने माधवराव सिंधिया को दी श्रद्धांजलि, ग्वालियर पहुंचकर भजन संध्या में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, बहन श्रीमती चित्रांग्दा राजे एवं पुत्र महाआर्यमन सिंधिया के साथ छत्री परिसर में स्व. माधवराव सिंधिया एवं अपनी दादी राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

सीएम शिवराज ने माधवराव सिंधिया को दी श्रद्धांजलि, ग्वालियर पहुंचकर भजन संध्या में हुए शामिल

इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, सुरेश राठखेड़ा व ओपीएस भदौरिया समेत अन्य मंत्रिगण, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर और अन्य अतिथि मौजूद थे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News