Gwalior News : जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के एक ड्राइवर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके सरकारी आवास से मिला है, ड्राइवर का नाम भूपेन्द्र आदिवासी है, पुलिस को शव के पास से शराब की बोतल भी मिली है आशंका जताई जा रही है कि अधिक शराब पीने की वजह से मौत हुई है, पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी
ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में जीवाजी यूनिवर्सिटी के सरकारी क्वार्टर बने हुए हैं। यहाँ रहने वाले लोगों को जब एक क्वार्टर से कुछ बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस जब वहां पहुंची और क्वार्टर खुलवाया तो वहां एक शव मिला, शव दो तीन दिन पुराना दिखाई दे रहा था, पुलिस को शव के पास ही शराब की बोतल भी मिली।
पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम भूपेन्द्र आदिवासी है वो यूनिवर्सिटी में ड्राइवर है यहाँ अकेला रहता है। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी, मृतक के ससुर ने बताया कि उनका दामाद ड्राइवर था और कुछ बीमार रहता था और नशा भी करता था।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस को शुरूआती जाँच में शव के पास शराब की बोतल मिली है, पड़ोसियों के बयान लिए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पायेगी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट