Gwalior News : उपद्रवियों पर रासुका लगाने की मांग, कई समाजों ने मिलकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

Gwalior News : दो दिन पहले सोमवार को शहर की कानून व्यवस्था को तार तार कर उपद्रव करने वाले गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ अब दूसरे समाजों के लोगों का आक्रोश बाहर आने लगा है, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वाले, शासकीय और शहर की जनता की संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ रासुका लगाने और उनके संपत्तियों को तोड़ने की मांग की जाने लगी है, शहर के कई समाजों ने आज इकट्ठा होकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की।

कई समाज इकट्ठा होकर पहुंचे एसपी से मिलने 

महाकुंभ के नाम पर ग्वालियर में जुटे गुर्जर समाज के हजारों लोगों ने सोमवार को शहर में जो उत्पात मचाया है उसके बाद से पुलिस प्रशासन के अलावा शहर के अन्य समाजों में भी आक्रोश और गुस्सा है, लोगों का कहना है कि अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए शहर की कानून व्यवस्था को तहस नहस करने का अधिकार किसी भी समाज को नहीं है।

गुर्जर समाज के उपद्रवियों पर रासुका लगाने की मांग 

आज क्षत्रिय समाज, ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, प्रबुद्ध नागरिक मंच सहित अन्य समाजों ने इकट्ठा होकर एसपी राजेश सिंह चंदेल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग की कि गुर्जर समाज के उपद्रवियों के खिलाफ रासुका लगाई जाये, इन लोगों ने जो नुकसान किया है उसकी भरपाई इन्हीं से की जाये, इनकी संपत्तियां तोड़ी जाएं, यदि किसी के पास हथियार है तो लाइसेंस निरस्त किये जाएं। समाज के नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे उपद्रवियों पर यदि सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो शहर की कानून व्यवस्था आगे कभी भी ख़राब हो सकती है ।

एसपी ने कहा उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई, कोई नहीं बचेगा 

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि कई समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ और उपद्रव के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि पुलिस सख्त एक्शन ले रही है अभी तक 34 लोग चिन्हित हो चुके हैं उन्हें जेल भेजा गया है, जिन लोगों और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनके वीडियो फुटेज निकलवाकर उनकी भूमिका की जाँच की जा रही है, पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, जो कोई भी इस उपद्रव में शामिल था या जिसने उकसावे की कार्रवाई की उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

एफआईआर में सांसद, विधायक, महाकुंभ आयोजकों के नाम  

गौरतलब है कि पुलिस ने करीब 700 लोगों ने खिलाफ तीन पुलिस थानों में पांच एफआईआर की है , जिन नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई हैं उनमें यूपी के बीएसपी सांसद मलूक नागर, यूपी के सपा विधायक अतुल प्रधान, एमपी के कांग्रेस विधायक राकेश मावई, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साहब सिंह गुर्जर, महाकुंभ आयोजन की अनुमति लेने वाली हर्षिता गुर्जर सहित अन्य कई लोग शामिल है, पुलिस ने कई उपद्रवियों के खिलाफ 3 हजार रुपये तो कई उपद्रवियों के खिलाफ 5 हजर रुपये का इनाम भी घोषित किया है, खास बात ये है कि आयोजन में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित आसपास के कई जिलों से गुर्जर समाज के लोग ग्वालियर आये थे जो उत्पात में शामिल थे इनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई जा रही है जो जल्दी ही इनकी तलाश करने निकलेंगी।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News