Gwalior News : घर में छिपाकर रखा 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का डीजल- पेट्रोल जब्त, 10 रुपये सस्ती कीमत पर बेचते थे

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा एक घर में छापा मार गया। जहां से करीब 2 लाख रुपये का पेट्रोल -डीजल जब्त किया गया, जो छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है।

Gwalior News : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस और पुरानी छावनी थाना पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक घर में छिपाकर रखा गया डीजल – पेट्रोल जब्त किया है। जब्त डीजल-पेट्रोल की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया है। अभी मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में चोरी का डीजल -पेट्रोल इकट्ठा कर सस्ती कीमत पर बेचा जाता है। क्राइम ब्रांच ने पुरानी छावनी पुलिस थाने से सामंजस्य स्थापित कर उस घर पर छापा मारा जहाँ डीजल – पेट्रोल भरा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि टीम को इस घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कुल 10 ड्रम मिले जिनमें 2000 लीटर डीजल – पेट्रोल भरा हुआ मिला जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है। पुलिस ने इस घर से 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जो टैंकर पेट्रोल पंप पर डीजल – पेट्रोल खाली कर आते हैं, वे यहाँ आकर बचा हुआ डीजल – पेट्रोल खाली करते हैं और फिर उसे हम लोग 10 रुपये सस्ती कीमत पर बेचते हैं। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, और मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट