Gwalior News : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस और झांसी रोड थाना पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है, पुलिस ने तस्कर के कब्जे से लगभग 11 लाख रुपये कीमत की 101 ग्राम स्मैक की जब्त की है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर झांसी रोड थाना क्षेत्र के सिंधिया कन्या विद्यालय के गेट नं. 2 के पास बनी झुग्गियों की तरफ आ रहा है। सूचना के बाद एसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को क्राइम ब्रांच व थाना झांसी रोड पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान सिंधिया कन्या विद्यालय के गेट नं. 2 के पास बनी झुग्गियों के पास पहुंची। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में काले रंग का बैग लिए पुरानी रेलवे क्रासिंग की तरफ से आता दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर जनरल मोटर गैरेज के सामने पकड़ लिया।
पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम अहरोल थाना अटेर जिला भिण्ड हाल करौली माता मंदिर के पास महलगांव ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले बैग में रखी सफेद रंग की थैली में मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ मिला, स्मैक की तौल कराने पर कुल 101 ग्राम स्मैक निकली जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये पाई गई।
तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से एक ड्रायविंग लायसेंस, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड तथा 600 रुपये नगद एवं एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना झांसीरोड में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट