Gwalior News : 2 लाख रुपये से ज्यादा का नकली पान मसाला जब्त, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजश्री ब्रांड का नकली पान  मसाला लेकर जा रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है , बड़ी बात ये है कि इन आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है, पुलिस ने आरोपियों की कार से पांच बोरी पान मसाला जब्त किया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपये है।

दरअसल ग्वालियर पुलिस को पिछले दिनों भोपाल निवासी रोहित जैन ने एक शिकायत की थी, उन्होंने बताया था कि वे राजश्री कंपनी में चीफ इंजीनियर हैं, उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से ग्वालियर संभाग में हमारी कंपनी के प्रॉडक्टस राजश्री पान मसाला के नकली पाउच बेचे जा रहे हैं, कुछ सैम्पल कंपनी के पास आये जिनको देखने से पता चला कि डुप्लीकेट राजश्री का विक्रय ग्वालियर संभाग में हो रहा है, इसपर एक्शन लिया जाये।

नकली पान मसाला बिक्री की जानकारी मिलते ही ग्वालियर पुलिस सतर्क हुई, इस बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि  राजश्री पान मसाला के नकली पाउच बेचने वाले कुछ लोग कार से झांसी-मुरैना हाईवे से निकलने वाले हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालिय राजेश सिंह चंदेल ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को इन्हें पकड़ने के निर्देश दिए, एडिशनल एसपी क्राइम  राजेश दंडोतिया ने एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर से समन्वय स्थापित कर क्राइम ब्रांच थाना और बिलौआ थाना पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम को राजश्री पान मसाला के नकली पाउच बेचने वालों को पकड़ने के लिए लगाया।

क्राइम ब्रांच थाने और बिलौआ थाने की संयुक्त टी राजश्री कंपनी के कर्मचारियों के साथ मुखबिर के बताये अनुसार हाईवे पर वाहन चैकिंग में लग गई। पुलिस टीम को देर  में एक कार आती दिखी जिसने पुलिस चैकिंग को देखकर कार भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी कर उसे रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले।

Gwalior News : 2 लाख रुपये से ज्यादा का नकली पान मसाला जब्त, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस टीम ने रोकी गई कार क्रमांक MP07 -CJ – 8000 की डिग्गी को खोलकर देखा गया तो उसमें 05 बोरे रखे पाये गये। बोरों को खोलकर देखने पर उसमें राजश्री पान मसाला के पाउच भरे हुए थे। मौके पर उपस्थित राजश्री कंपनी के कर्मचारियों से पान मसाले की तस्दीक कराई गई तो उनके द्वारा राजश्री पान मसाला नकली होना बताया।

Gwalior News : 2 लाख रुपये से ज्यादा का नकली पान मसाला जब्त, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ में दो ने स्वयं को महलगांव थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा एक के द्वारा लखनौती खुर्द बिलौआ का रहने वाला बताया जो नाबालिग है। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बिलौआ में धारा 420, 34 IPC एवं 63 कॉपीराइट एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम द्वारा कार मालिक के संबंध में जानकारी ली गई तो वह साकेत नगर, तानसेन रोड ग्वालियर का होना पता चला, उसके खिलाफ भी थाना बिलौआ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है और पकड़े गये आरोपियों से नकली पान मसाला के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए पान मसाले की कीमत  2 लाख 10 हजार रुपये है जबकि कार (Kia) की कीमत 16 लाख रुपये है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News