Gwalior News : 01 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Gwalior Ganja Smuggler News : ग्वालियर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 30 हजार रुपये का गांजा जब्त किया है, आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी(भापुसे) आज 22 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एजी ऑफिस ब्रिज के पास, पंतनगर रोड पर एक तस्कर प्लेटिना मोटर सायकिल पर बैग में गांजा लिए हुए किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही एसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया को गांजा तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टी आई थाना क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार एवं टी आई थाना विश्वविद्यालय मनीष धाकड़ ने दोनों थानों की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान एजी ऑफिस ब्रिज के पास भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति की तलाश की गई, पुलिस टीम को एजी ऑफिस ब्रिज के पास, पंतनगर रोड पर झाड़ियों की तरफ एक व्यक्ति प्लेटिना मोटर सायकिल की टंकी पर बैग रखे दिखा। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख मोटर सायकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उक्त संदिग्ध ने स्वयं को करौली माता मंदिर महलगांव ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला तथा बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया। तौल करने पर बैग से 06 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 01 लाख 30 हजार रूपये तथा प्लेटिना मोटर सायकिल और वीवो कंपनी के मोबाइल को जब्त किया।

पकड़े गये आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक अनजान व्यक्ति से सिधिंया नगर रेल्वे फाटक के पास से गांजा खरीदा था। पकड़े गये आरोपी के बताये हुलिया के उक्त अज्ञात व्यक्ति की तलाश की गई तो पुलिस टीम को कोई जानकारी नही मिली। पकड़े गये तस्कर के विरूद्ध थाना विश्वविद्यालय में अप.क्र. 60/23 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News