Gwalior News : जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया फांसी लगाने का प्रयास, मचा हडकंप

Gwalior News : ग्वालियर में आज कलेक्टर की जन सुनवाई में उस समय हडकंप मच गया जब एक महिला ने वहां फांसी लगाने की कोशिश की , महिला ने अपने गले में दुपट्टे के दो तीन फोल्ड किये, गठान बनाई और उसे कस लिया, दुपट्टा कसते ही महिला की चीख निकली और वो बेहोश होकर गिर पड़ी, महिला के बेहोश होते ही वहां अफरा तफरी मच गई, वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला के गले से दुपट्टा निकालना चाहा तो उसने उसे कसकर पकड़ लिया फिर मुश्किल से एक पुलिसकर्मी ने अन्य लोगों की मदद से महिला के गले से दुपट्टा निकाला, तत्काल वहां डॉक्टर को बुलाया और महिला का उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार सरोज जाटव नाम की महिला आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची थी, उसके पास मौजूद आवेदन के मुताबिक महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है, उसकी पुश्तैनी कृषि भूमि है जिसपर दबंगों के कब्ज़ा कर रखा है और वे उसे कई वर्षों से जोत रहे है , वो इस कृषि भूमि का सीमांकन कराना चाहती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....