Wed, Dec 24, 2025

Gwalior News : पान मसाला कंपनी पर आयकर विभाग का छापा

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Gwalior News :  पान मसाला कंपनी पर आयकर विभाग का छापा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पान मसाला कारोबारी के करीब 6 ठिकानों पर टैक्स चोरी की आशंका के चलते छापे (Raid) की कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्यवाही राजश्री नाम से पान मसाला बनाने वाली कम्पनी के ठिकानों पर की गई है।

आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी टैक्स चोरी कर रही है, शिकायत के आधार पर विभाग के छापे की कार्यवाही कर दस्तावेज जब्त किये हैं जिनकी जाँच की जाएगी।  बताया जा रहा है कि छापामार टीम सुबह 6 बजे ही कंपनी मालिक के ठिकानों पर पहुँच गई हुए छापे की कार्यवाही शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – IMD Alert : कई राज्य में जल्द दस्तक देगा मानसून, 19 राज्य में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में प्री-मानसून से बदला मौसम

कहा जा रहा है कि छापे की कार्यवाही की शुरुआत कासिम खां का बड़ा दाल बाजार स्थित कंपनी के ऑफिस पर की गई इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर सहित करीब 6 ठिकानों पर कार्यवाही की गई। फ़िलहाल इस कार्यवाही के बारे में विभाग के अधिकारी अधिकृत तौर पर कुछ नहीं बता रहे।