Gwalior News : विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) से पहले आयकर विभाग सक्रिय हो गया है, ग्वालियर में आज आयकर विभाग की टीम ने शहर के चर्चित घी कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की, आयकर विभाग की टीम के अधिकारी घी कारोबारी के घर और फैक्ट्री पर अलग अलग दस्तावेज खंगाल रही है।
मैना वाली गली ऑफिस, मालनपुर फैक्ट्री पर छापा
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में आयकर विभाग की टीम आज बुधवार सुबह घी कारोबारी एवं मोहन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहन लाल के ठिकानों पर छापा मारा , टीम ने मैना वाली गली में मोहन ट्रेडिंग कंपनी के ऑफिस पर कार्रवाई की वहीं दूसरी टीम मालनपुर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारने पहुँची है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट