Gwalior News : ट्रेन से गायब हुआ 2 महीने का मासूम अमन मिला, परिजनों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी, पुलिस पार्टी बच्चे को लाने इंदौर रवाना

अब पुलिस आगरा , ग्वालियर से लेकर इंदौर तक के सीसीटीवी चैक कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने दो महीने के अमन को माता पिता से अलग किया और उसका मकसद क्या था, पुलिस के लिए बड़ा सवाल ये भी है कि दो  दिन तक आखिर बच्चा रहा कहाँ ? और किन हालत में बच्चा इंदौर GRP के पास पहुँचा।   

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे माता पिता का दो महीने के मासूम बच्चे के मिलने की खबर के बाद से जहाँ पुलिस भी सुकून की सनस ले रही है वहीं माता पिता के चेहरे पर लौटी ख़ुशी शब्दों में बयान करना संभव नहीं है, GRP को पता चला है कि बच्चा इंदौर में है, पुलिस परिजनों को साथ लेकर उसे लेने रवाना हो गई है।

ट्रेन में माता पिता की नींद लगी , 2 महीने का मासूम गायब 

ग्वालियर GRP थाना प्रभारी पंकज दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले उमेश अहिरवार नामक व्यक्ति ने थाने पर आकर बताया कि वे अपने पत्नी और दो महीने बच्चे अमन के साथ वैष्णो देवी के दर्शन कर झाँसी लौट रहे थे, वे मालवा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे , उन्होंने आगरा में खाना खाया तब तक बच्चा उनके पास ही था उसके बाद उनकी नींद लग गई और जब डबरा के पास उनकी आँख खुली तो उन्हें बच्चा दिखाई नहीं दिया।

इंदौर GRP को एक दम्पति ने सौंपा अमन को 

दो माह के मासूम के गायब होने के बाद उन्होंने डिब्बे में उसे ढूंढा यात्रियों से पूछताछ की फिर थाने आकर शिकायत दर्ज कराई , GRP ने  मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की , इसी बीच GRP इंदौर से एक बच्चे के मिलने की सूचना ग्वालियर GRP को मिली और जब इंदौर में मिले बच्चे का फोटो उमेश और उनकी पत्नी को दिखाया तो उन्होंने कहा कि यही उनका अमन है।

Gwalior News : ट्रेन से गायब हुआ 2 महीने का मासूम अमन मिला, परिजनों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी, पुलिस पार्टी बच्चे को लाने इंदौर रवाना

फोटो से पहचान के बाद माता पिता पुलिस के साथ इंदौर रवाना  

फोटो से पहचान होने के बाद माता पिता को पुलिस पार्टी के साथ इंदौर रवाना कर दिया है, इंदौर GRP ने ग्वालियर GRP को बताया कि उनके पास एक पति पत्नी इस बच्चे को लेकर आये थे उन्होंने कहा था कि उन्हें ये बच्चा ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था, बच्चा मिलने के बाद इंदौर GRP ने उसे मातृछाया संस्था में भिजवा दिया था।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

अब पुलिस आगरा , ग्वालियर से लेकर इंदौर तक के सीसीटीवी चैक कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने दो महीने के अमन को माता पिता से अलग किया और उसका मकसद क्या था, पुलिस के लिए बड़ा सवाल ये भी है कि दो  दिन तक आखिर बच्चा रहा कहाँ ? और किन हालत में बच्चा इंदौर GRP के पास पहुँचा।

 

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News