Gwalior News : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये विधायक राम निवास रावत ने आज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से सौजन्य भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया, उन्होंने कहा कि 40 साल साल में कांग्रेस में रहा लेकिन अब पार्टी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा ये आसान नहीं था, अभी और लोग कांग्रेस छोड़ेंगे, ये समय कांग्रेस के चिंतन और चिंता करने का समय है।
हाल ही में श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के सीनियर विधायक विजयपुर से 6 बार चुनकर विधानसभा पहुंचे वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत को पार्टी में शामिल किया था।
रामनिवास बोले मुझे किसी के आरोपों का जवाब नहीं देना
पार्टी छोड़ने के बाद से कांग्रेस के नेता रामनिवास रावत पर निशाना साध रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर कई कांग्रेस नेता और पदाधिकारी रामनिवास रावत पर धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं लेकिन रावत ने कहा कि मुझे इनके आरोपों पर कोई जवाब नहीं देना।
विधायक रामनिवास रावत ने उमा भारती से लिया आशीर्वाद
ग्वालियर में अपने निवास पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज मेरे पड़ोस में उमा भारती जी आई थी मैं उनकी सरकार के समय विपक्ष का विधायक था मैं पहले भी मिलता था और आज भी मैंने सामान्य मुलाकात की है, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है।
विधायक रात बोले – ये कांग्रेस के लिए चिंतन और चिंता का समय
विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि कांग्रेस से सांसद , विधायक, नेता कांग्रेस छोड़ते जा रहे हैं और शीर्ष नेतृत्व को कोई फर्क ही नहीं है वहां सिर्फ मनमानी है सही कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं है, उन्होंने कहा कि आज और कल में ग्वालियर चंबल के और कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल होंगे, विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि कांग्रेस के लिए ये समय चिंता और चिंतन करने का समय है दूसरों पर आरोप लगाने का नहीं।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट